हाइलाइट्स
- अमेरिकी एयर डिफेंस ने ईरानी मिसाइल को नाकाम किया.*
- अमेरिकी सेना संपत्तियों को सेफ जगह शिफ्ट कर रही है.*
- ईरान ने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया
चंडीगढ़ न्यूज़-19 जून: अमेरिका ने ईरानी मिसाइल हमले को किया फेल, इजरायल को बड़ा नुकसान होने से बचाया
मध्य पूर्व में चल रहे ईरान-इजरायल युद्ध ने अब नया और खतरनाक मोड़ ले लिया है। अमेरिकी सैन्य दखल ने इस टकराव को और गंभीर बना दिया है। इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान की ओर से इजरायल पर दागी गई दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन को अमेरिकी और इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर लिया।

अमेरिका के पैट्रियट और THAAD डिफेंस सिस्टम, इजरायल की आयरन डोम और डेविड स्लिंग के साथ मिलकर अधिकांश मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया गया। यह संयुक्त कार्रवाई उत्तरी और मध्य इजरायल को भारी तबाही से बचाने में कामयाब रही।
इजरायली मीडिया के अनुसार, अमेरिकी हस्तक्षेप के बाद अब यह साफ हो गया है कि ईरान-इजरायल युद्ध में अमेरिका की सीधी एंट्री हो चुकी है।
ट्रंप ने दिए थे हमले के संकेत
रिपोर्ट्स में दावा है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक सीक्रेट मीटिंग में ईरान पर संभावित अमेरिकी हमले की मंजूरी दी थी। उधर, समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिकी सेना ने अपने विमानों और नौसेना की संपत्तियों को हाई रिस्क ज़ोन से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर भेजना शुरू कर दिया है।
इजरायल का जवाबी हमला, तेहरान में दहशत
ईरानी हमले के जवाब में इजरायल ने तेहरान में स्थित सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए। इन हमलों में ईरान के मिसाइल लॉन्चर और ड्रोन भंडारण केंद्र तबाह कर दिए गए। तेल अवीव और हाइफा में बम शेल्टर अलर्ट जारी किया गया है।
फिलहाल तेहरान में हालात तनावपूर्ण हैं और नागरिकों के बीच भय का माहौल है।