बीसीसीआई ने किया वनडे सीरीज का ऐलान, रोहित शर्मा और विराट कोहली उतरेंगे खेलने ! नोट कर लीजिए पूरा शेड्यूल

हाइलाइट्स

  • भारत-न्यूजीलैंड सीरीज 11 से 31 जनवरी 2026 तक होगी.
  • रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे में खेलेंगे.*
  • सीरीज में 3 वनडे और 5 टी20 मैच होंगे.

चंडीगढ़ न्यूज़-15 जून: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 में 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज होगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे में खेलते नजर आएंगे. सीरीज 11 जनवरी से 31 जनवरी तक 8 शहरों में होगी.

भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले न्यूीजलैंड के खिलाफ मुकाबलों से इसकी तैयारी करेगी. टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा को दोबारा खेलते देखने की चाहत भी पूरी होगी. बीसीसीआई ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे और टी20 सीरीज का कार्यक्रम जारी कर दिया है. 3 वनडे और 5 टी20 सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आएगी.

न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर अगले साल आने वाली है. इस द्विपक्षीय सीरीज के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद की जा रही है. सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी जबकि आखिरी मुकाबला 31 जनवरी 2026 को खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबलों के लिए 8 अलग अलग शहरों को चुना गया है.

रोहित और विराट उतरेंगे खेलने !

इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली कब खेलने उतरेंगी हर एक फैन को यह जानना था. टी20 से पहले ही दोनों ने संन्यास ले लिया था मतलब अब ये जोड़ी सिर्फ वनडे में खेलती नजर आने वाली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले साल 3 वनडे मुकाबला खेला जाना है और इसमें रोहित के साथ विराट कोहली के खेलने की उम्मीद है. पाकिस्तान की मेजबानी में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद पहली बार वनडे में रोहित शर्मा कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *