लक्की शर्मा
जोगिन्दरनगर न्यूज़-28 जून एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने कहा कि मानसून मौसम को ध्यान में रखते हुए लोग नदी-नालों व खड्डों से दूरी बनाये रखें ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके। उन्होंने कहा कि बरसात के कारण नदी-नालों व खड्डों का जलस्तर अचानक बढ़ने की संभावना बनी रहती है और ऐसे में वे नदी-नालों व खड्डों से दूर रहें।
एसडीएम ने लोगों से अपने मवेशियों को भी नदी-नालों व खड्डों से दूर रखने का आह्वान किया है ताकि एकाएक जलस्तर बढ़ने से किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान न हो सके। इसके अतिरिक्त बच्चों को भी नदी – नालों के समीप न जाने की सलाह दी है। साथ ही उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जरूरी होने पर ही यात्रा करें।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रोजेक्ट के आस्थाई शेड यदि किसी नदी – नाले के किनारे हैं तो उन्हें तुरंत खाली करवाएं, अन्यथा किसी भी दुर्घटना होने पर सबंधित विभाग, ठेकेदार या निजी कंपनी के खिलाफ आपदा अधिनियम के अनुसार कार्यवाई अमल में लायी जाएगी।
उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए जलशक्ति, लोक निर्माण विभाग तथा बिजली बोर्ड को सभी एहतियाती कदम उठाने के निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए हैं ताकि बरसात के कारण लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान कई तरह की बीमारियों के पनपने की संभावना भी बनी रहती है, ऐसे में लोग सड़े-गले फल व सब्जियां खाने से भी परहेज करें तथा अपने घरों के आसपास भी समुचित साफ-सफाई बनाए रखें। साथ ही उन्होने लोगों से घरों के समीप बरसाती पानी एकत्रित न होने देना, घास इत्यादि की झाड़ियां न उगने देने की भी सलाह दी है, ताकि मच्छर इत्यादि पनपने की संभावना न रहे।