किन्नौर में फिर टूटा पहाड़: शिल्टी ढांक में भारी भूस्खलन, नाले में आया मलबे का सैलाब
चंडीगढ़ न्यूज़-29 जून: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में रविवार को एक बार फिर प्रकृति का कहर देखने को मिला। शिल्टी ढांक क्षेत्र में अचानक हुए भीषण भूस्खलन ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। पहाड़ से गिरी भारी मात्रा में मिट्टी और पत्थर सीधे नाले में आ गए, जिससे वह नाला देखते ही देखते उफनता हुआ सैलाब बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिल्टी के पास स्थित एक संकरे नाले में अचानक भारी मलबा गिरा, जिससे नाले का बहाव अत्यधिक तेज हो गया और सड़क पर चलना बेहद खतरनाक हो गया। सौभाग्यवश, इस हादसे में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई, लेकिन संपर्क मार्ग को भारी नुकसान पहुंचा है।
पर्यटकों और स्थानीय निवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने शिल्टी सड़क मार्ग को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है और लोगों से अपील की है कि जब तक हालात सामान्य न हों, इस रास्ते से यात्रा न करें।
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे खतरा और बढ़ सकता है। जिला प्रशासन ने इलाके में निगरानी तेज कर दी है और हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।