चंडीगढ़ न्यूज़-15 जून: हवाई दुर्घटनाओं की बात करें तो उत्तराखंड में एक बार फिर इसी तरह की एक दुर्घटना ने लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है। रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड क्षेत्र में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यात्रियों की क्या स्थिति है इस बारे में कोई पुख्ता समाचार प्राप्त नहीं हुआ है दुर्घटना का कारण खराब मौसम माना जा रहा है क्षेत्र में मौसम खराब रहने की दिक्कत आमतौर पर रहती है लेकिन श्रद्धालु इस मामले में जो किम जोखिम लेते रहते हैं।
यह हेलीकाॅप्टर आर्यन कंपनी का बताया गया है। सूचना है कि हेलिकॉप्टर केदारनाथ से यात्रियों को लेकर लौट रहा था। जानकारी के अनुसार एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीम घटनास्थल के लिये रवाना हो गई है।।
उत्तराखंड के एडीजी कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने बताया कि गौरीकुंड में लापता हुआ हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 7 लोग सवार थे। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।