हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने बढ़ाया एसओएस चिल्ड्रन विलेज के बच्चों का हौसला

Haryana News: हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरपर्सन जस्टिस ललित बत्रा एवं आयोग के सदस्य दीप भाटिया ने आज ग्रीनफील्ड, फरीदाबाद स्थित एसओएस चिल्ड्रन विलेज का दौरा कर बच्चों से संवाद किया और संस्था की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान चेयरपर्सन बत्रा एवं भाटिया ने बच्चों के साथ आत्मीयता से बातचीत की और उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण एवं रहन-सहन से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से उनके भविष्य के सपनों के बारे में जाना और उन्हें सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

मानवाधिकारों की अहमियत पर जोर देते हुए चेयरपर्सन बत्रा ने बच्चों को उनके संवैधानिक और मानव अधिकारों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी बच्चे को किसी प्रकार की परेशानी हो, तो वे बिना हिचक आयोग से संपर्क करें, आयोग उनकी हरसंभव सहायता करेगा।

श्री बत्रा एवं श्री भाटिया ने समाज एवं औद्योगिक संगठनों से अपील की कि वे ऐसे सेवा-भाव से कार्य कर रही संस्थाओं को सहयोग दें ताकि जरूरतमंद बच्चों को बेहतर जीवन मिल सके।

आयोग के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. पुनीत अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा मानवाधिकार आयोग समाजसेवा से जुड़े कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों एवं सामाजिक संस्थाओं की समस्याओं को समाधान की दिशा में लाने के लिए आयोग सरकार से संवाद स्थापित कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।

इस अवसर पर एसओएस चिल्ड्रन विलेज, ग्रीनफील्ड के डायरेक्टर संजय हाकू, शिवाली पठनिया, अजय पांडे, सुनील भट्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। श्री हाकू ने आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के आगमन को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि इससे संस्था का मनोबल और अधिक सशक्त हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *