Haryana News: हरियाणा में लगातार हो रहे बिजली कटौती पर राज्य के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने सख्त रुख अपनाया है। गर्मी के मौसम में बढ़ती शिकायतों और ट्रांसफार्मर फेलियर की घटनाओं के बीच विज ने पावर कट को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को प्रतिदिन रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
ऊर्जा मंत्री ने आदेश दिया है
- हर जिले में कब, कितने समय का पावर कट हुआ, इसकी ड्यूरेशन स्पष्ट रूप से बताई जाए।
- पावर कट का कारण भी हर रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से अंकित किया जाए।
यदि किसी अधिकारी की रिपोर्ट अधूरी या गलत पाई गई, या यदि पावर कट का कारण जायज नहीं निकला, तो सीधा एक्शन लिया जाएगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आम जनता को हो रही परेशानी किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है, और अब बिजली व्यवस्था पर सीधे मॉनिटरिंग की जाएगी।
यह फैसला ऐसे समय में आया है जब हरियाणा में बिजली की मांग 11,800 मेगावाट से अधिक पहुंच चुकी है और ट्रांसफार्मर फेलियर व कटौती की शिकायतें तेजी से बढ़ी हैं।