चंडीगढ़, 16 जून:
हरियाणा में लगातार बढ़ती गर्मी और बढ़ता हुआ बिजली का उपयोग अब सरकार और बिजली विभाग दोनों के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है। 1 जून से 15 जून के बीच राज्य में बिजली की अधिकतम मांग 13,452 मेगावाट तक पहुंच गई, जो कि 13 जून को दर्ज की गई – यह अब तक की सबसे ऊंची मांग मानी जा रही है।
इतना ही नहीं, बिजली की खपत में भी जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है। 13 जून को हरियाणा में 2,819.34 लाख यूनिट बिजली की खपत दर्ज की गई, जो अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है।
बिजली की इस रिकॉर्डतोड़ मांग के चलते प्रदेश को कई जगहों पर बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा कटौती 12 जून को 102.95 मेगावाट दर्ज की गई, वहीं 13 और 14 जून को भी क्रमश: 45.97 और 90.99 मेगावाट की कटौती की गई।
बिजली वितरण निगमों ने आम जनता से अपील की है कि वे ऊर्जा बचत के उपाय अपनाएं और जरूरत अनुसार ही बिजली का उपयोग करें। विभाग ने यह भी कहा है कि लोड को संतुलित रखने के लिए वैकल्पिक उपाय किए जा रहे हैं ताकि उपभोक्ताओं को कम से कम परेशानी हो।