चंडीगढ़ न्यूज़-29 जून : बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान के तले आज पूरा देश चल रहा है उनके कानून पर ही सभी लोग आगे बढ़ रहे हैं चाहे वह चुनाव हुआ नुमाइंदा हो या फिर आम जनता यह कहना है बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा का
दरअसल बल्लभगढ़ से विधायक हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ अंबेडकर चौक के जीणोद्धार को लेकर 11 लाख रुपए के कार्यों का नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया जिससे अंबेडकर प्रतिमा के आसपास पत्थर लगाया जाएगा साथ ही व्हाइट बॉस व अन्य कार्य कर जाएंगे ताकि अंबेडकर चौक की सुंदरता और बढ़ सके इस मौके पर मूलचंद शर्मा ने कहा कि अंबेडकर चौक से लेकर नेशनल हाईवे तक रोड को स्मार्ट रोड बनाने का कार्य किया जाएगा जिसमें आसपास पर फुटपाथ बनाए जाएंगे बहुत अच्छी लाइट लगाई जाएगी ताकि बाहर से आने वाले लोगों के लिए बल्लभगढ़ एक अच्छा अनुभव बन सके।।
वही मूलचंद शर्मा ने कहा कि मैं धन्यवाद करता हूं हरियाणा के मुख्यमंत्री नरसिंह सैनी पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर व केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का जिन्होंने बल्लभगढ़ के विकास के लिए सदैव अपने खजाने खोल कर रखे हैं और हाल ही में सरकार द्वारा करोड़ों रुपए की सौगात फिर से बल्लभगढ़ को दी है जिसमें चाहे स्मार्ट बस स्टैंड की बात हो या फिर रेलवे फ्लावर व अंडरपास हो या रेनवाल योजना के तहत बल्लभगढ़ वासियो को मिलने वाली सौगात, हरियाणा के मुख्यमंत्री का सदैव बल्लभगढ़ वासियो और मेरे ऊपर आशीर्वाद रहा है जिसके लिए मैं हरियाणा सरकार का धन्यवाद करता हूं।।