66.62 करोड़ की साइबर ठगी का पर्दाफाश, 16 ठग गिरफ्तार

चंडीगढ़ न्यूज़-19 जून: देशभर में 66.62 करोड़ की ठगी: गुरुग्राम साइबर पुलिस ने 16 ठगों को दबोचा

गुरुग्राम की साइबर पुलिस ने देशभर में 66.62 करोड़ रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले 16 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल, निवेश के नाम पर धोखाधड़ी, सेक्सटॉर्शन और फर्जी अधिकारियों के रूप में लोगों को ठगते थे।

पुलिस ने आरोपियों से 17 मोबाइल, सात सिम कार्ड, दो लैपटॉप और नकद ₹1500 बरामद किए हैं। इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) से मिले डाटा के अनुसार, इन आरोपियों के खिलाफ 15,265 शिकायतें सामने आई हैं और देशभर के विभिन्न राज्यों में इनके खिलाफ कुल 488 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 36 मामले हरियाणा के हैं।

एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने बताया कि जनवरी से जून 2025 के बीच इन अपराधियों को तीन साइबर थानों की टीमों ने अलग-अलग अभियानों में गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी साइबर क्राइम साउथ, मानेसर और ईस्ट थानों की पुलिस द्वारा की गई। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित साइबर थानों में मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *