संजीव महाजन
नूरपुर
आईटीआई नूरपुर में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान मे डीएसपी ने दी जानकारी
नूरपुर अगेंस्ट ड्रग्स के सौजन्य से हुआ कार्यक्रम
नूरपुर पुलिस अब तक 5 किलो हेरोइन,38 किलो चरस और बीस करोड़ की प्रॉपर्टी को कर चुकी है जब्त
डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा रहे कार्यक्रम में मुख्यतिथि
छात्रों को नशे से दूर रहने और चरित्र निर्माण को लेकर किया जागरूक
हिमाचल प्रदेश-9 जुलाई: जिला कांगडा के आधीन आईटीआई नूरपुर में नशे के ख़िलाफ़ एक जागरूकता कार्यक्रम किया गया।नूरपुर अगेंस्ट ड्रग्स संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा मुख्यतिथि रहे।वही संस्था जे अध्यक्ष रवि मेहरा,अधिवक्ता संचित शर्मा,सिविल अस्पताल के ओएसडी सहित स्थानीय प्रिंसिपल संजीव सहोत्रा उपस्थित रहे
डीएसपी वर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा नाश का दूसरा नाम है इसलिए इसे कभी भूल कर भी ना चखें।उन्होंने बताया कि किसी भी नशे की शुरुआत हंसी मजाक से शुरू होती है लेकिन वही नशा एक दिन इंसान को हर तरफ से बर्बाद कर देता है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई करती आ रही है जिसमें जिला नूरपुर पुलिस अब तक 5 किलो हेरोइन,38किलो चरस और नशे के कारोबार से सृजित20 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर चुकी है।