SSC CHSL 2025: 3131 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

चंडीगढ़ न्यूज़- 24 जून: SSC CHSL 2025 भर्ती नोटिफिकेशन जारी: 3131 पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने CHSL भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार आयोग लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA) और डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) समेत विभिन्न पदों पर कुल 3131 रिक्तियों पर भर्ती करेगा।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जून 2025 से शुरू हो चुकी है, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

🔹 SSC CHSL 2025: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू: 23 जून 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 18 जुलाई 2025

फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 19 जुलाई 2025

फॉर्म में संशोधन की तिथि: 24 जुलाई 2025

टियर-1 परीक्षा (CBT): 8 से 18 सितंबर 2025

टियर-2 परीक्षा: फरवरी–मार्च 2026

🔹 शैक्षणिक योग्यता
SSC CHSL 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं (10+2) पास होना अनिवार्य है।
DEO (Grade ‘A’) पद के लिए उम्मीदवार ने साइंस स्ट्रीम (मैथ्स के साथ) में 12वीं उत्तीर्ण की होनी चाहिए।

🔹 आयु सीमा
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

अधिकतम आयु: 27 वर्ष
(जन्म की तिथि 2 जनवरी 1998 से पहले और 1 जनवरी 2007 के बाद न हो)
आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *