Shimla News: शिमला के निजी स्कूलों को बम धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
शिमला के कुछ निजी स्कूलों को देर रात एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें बम से उड़ाने की बात कही गई है। ईमेल मिलते ही पुलिस और खुफिया एजेंसियां हरकत में आ गईं। एहतियातन स्कूलों में मॉक ड्रिल की गई और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
यह पहला मौका नहीं है जब हिमाचल में ऐसी धमकी मिली हो। इससे पहले हाईकोर्ट, जिला न्यायालयों और अन्य संस्थानों को भी इसी तरह के ईमेल भेजे जा चुके हैं। पुलिस अब तक कई संदिग्ध आईपी एड्रेस की पहचान कर चुकी है।
एडीएम (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा ने पुष्टि की कि कुछ निजी स्कूलों को धमकी मिली है और मामले की गहन जांच की जा रही है। प्रशासन ने सभी स्कूलों में सुरक्षा बढ़ा दी है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।