हमीरपुर: नशे की गिरफ्त में बेटी ने पार की हदें, पिता की कार गिरवी रख पुलिस की गिरफ्त में पहुंची
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में नशे की बढ़ती लत किस कदर युवाओं को बर्बादी की ओर धकेल रही है, इसका ताजा उदाहरण हमीरपुर जिले से सामने आया है। सदर थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने दोस्त के साथ मिलकर नशे की पूर्ति के लिए अपने ही पिता की कार चोरी कर गिरवी रख दी। मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और ड्रग टेस्ट में दोनों के नशेड़ी होने की पुष्टि हो चुकी है।
शिकायत के बाद खुला मामला
28 जून को हमीरपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी बेटी घर से बिना बताए उसकी कार लेकर गायब हो गई है। उन्होंने यह भी बताया कि बेटी लंबे समय से नशे की लत से जूझ रही है। कुछ दिन बाद युवती की वापसी पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की।
होशियारपुर में गिरवी रखी गई कार
शुरुआती पूछताछ में युवती ने चुप्पी साधे रखी, लेकिन जब सख्ती बढ़ी तो उसने कबूल किया कि उसने अपने दोस्त अक्षित (निवासी हमीरपुर) के साथ मिलकर कार को पंजाब के होशियारपुर में 90,000 रुपये में गिरवी रख दिया था। पुलिस को शक है कि यह लेन-देन नशे की खरीद-फरोख्त से जुड़ा हो सकता है।
ड्रग टेस्ट में हुआ खुलासा
पुलिस द्वारा करवाए गए ड्रग टेस्ट में दोनों आरोपी सिंथेटिक ड्रग्स के आदी पाए गए। अब उनके रक्त सैंपल विस्तृत जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजे गए हैं। यह मामला नशे के खिलाफ चेतावनी की घंटी है, जिसमें युवा अपने भविष्य के साथ-साथ अपने परिवार की संपत्ति तक को दांव पर लगा रहे हैं।