हरियाणा कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की सूची को लेकर फिर टली घोषणा, कई जिलों पर अब भी सहमति नहीं
जुलाई का महीना खत्म होने को है, लेकिन हरियाणा कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की सूची अब तक जारी नहीं हो पाई। बुधवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में हुई अहम बैठक में उम्मीद थी कि सूची सामने आएगी, मगर कुछ जिलों को लेकर सहमति नहीं बन सकी।
बैठक की अध्यक्षता संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने की। इसमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे वर्चुअली शामिल हुए। हरियाणा कांग्रेस प्रभारी बी.के. हरिप्रसाद और सह प्रभारी जितेंद्र बघेल भी बैठक में मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि जिन जिलों पर सहमति नहीं बन पाई, उनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, रेवाड़ी समेत कई जिले शामिल हैं। इन जिलों के लिए बनाए गए 6-6 नामों के पैनल से अब सिर्फ 2-2 नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
राहुल गांधी ने फिलहाल सूची को होल्ड पर रखने की बात कही है। अगली बैठक में हर जिले के लिए एक नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है। बैठक की पुष्टि करते हुए बी.के. हरिप्रसाद ने कहा कि कुछ जिलों पर राय स्पष्ट नहीं हो सकी, इसलिए निर्णय अगली बैठक में लिया जाएगा।
सूची जारी न होने से कार्यकर्ताओं में मायूसी है, क्योंकि पहले चयन प्रक्रिया तेज दिख रही थी, लेकिन अब मामला फिर बैठकों तक सीमित रह गया है।