F-35 फाइटर जेट फिर हुआ क्रैश, अमेरिका की हाईटेक टेक्नोलॉजी पर उठे सवाल

अमेरिका के कैलिफोर्निया में फिर क्रैश हुआ F-35 फाइटर जेट, पायलट की जान बची
अमेरिका का सबसे आधुनिक और महंगा माने जाने वाला F-35 लड़ाकू विमान एक बार फिर हादसे का शिकार हो गया है। यह हादसा बुधवार शाम कैलिफोर्निया के लेमूर नौसैनिक अड्डे के पास हुआ, जहां अमेरिकी नेवी का यह फाइटर जेट क्रैश हो गया। स्थानीय समयानुसार शाम 6:30 बजे हुए इस हादसे में पायलट ने समय रहते इजेक्ट होकर जान बचा ली।

VF-125 रफ रेडर्स स्क्वाड्रन का हिस्सा था विमान
नेवी की ओर से जारी बयान में बताया गया कि क्रैश हुआ विमान VF-125 “Rough Raiders” स्क्वाड्रन से जुड़ा था, जो पायलटों और एयरक्रू को ट्रेनिंग देने वाली फ्लीट रिप्लेसमेंट यूनिट के तौर पर काम करती है। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

केरल में भी तकनीकी फेल, महीनों तक खड़ा रहा F‑35
इससे पहले भी F-35 की तकनीकी कमजोरी सामने आ चुकी है। जून 2024 में ब्रिटेन की रॉयल नेवी का एक F-35B जेट केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग के बाद करीब एक महीने तक वहीं खड़ा रहा। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हुईं और अमेरिकी टेक्नोलॉजी की काफी आलोचना हुई।

11 से ज्यादा क्रैश, एडवांस्ड कहां है F-35?
यह पहला मौका नहीं है जब F-35 हादसे का शिकार हुआ हो। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक इस सीरीज के 11 से ज्यादा विमान क्रैश हो चुके हैं, जिनमें से कई मामलों में गंभीर तकनीकी खामियां सामने आई हैं।

पिछले हादसों की झलक

मई 2024: न्यू मैक्सिको में क्रैश, पायलट घायल

सितंबर 2023: साउथ कैरोलिना में ऑटो-पायलट मोड पर इजेक्ट

जनवरी 2022: USS Carl Vinson पर लैंडिंग के वक्त बड़ा हादसा

2020 से पहले: जापान, ब्रिटेन, कोरिया और फ्लोरिडा में भी क्रैश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *