चंडीगढ़ न्यूज़-15 जून: इजरायल ने महीनों की तैयारी के बाद आखिरकार ईरान पर हमला बोल ही दिया. दावा किया जा रहा है कि इजरायली एयर स्ट्राइक में ईरान का न्यूक्लियर सेंटर तबाह हो गया है. वहीं, तेहरान ने भी मिसाइल अटैक कर इजरायल में तबाही मचा दी है.
वेस्ट एशिया एक बार फिर से युद्ध की आग में जलने लगा है. इजरायल ने ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने का हवाला देते हुए तेहरान पर हमला कर दिया. इजरायली सेना का दावा है कि उसके हमले में ईरान के कई एटोमिक सेंटर तबाह हो गए हैं. हमले में ईरान के आर्मी चीफ समेत कुछ न्यूक्लियर साइंटिस्ट भी मारे गए हैं. इजरायल के हमले के बाद ईरान ने युद्ध की घोषणा कर दी. साथ ही इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन से हमले भी किए. ईरानी हमले में इजरायल की राजधानी तेल अवीव समेत कई शहरों और इलाकों में व्यापक पैमाने पर तबाही मची है. फिलहाल दोनों तरफ से लगातार मिसाइल हमले किए जा रहे हैं. इन सबके बीच सवाल उठता है कि इजरायल के पास आयरन डोम जैसा एयर डिफेंस सिस्टम होने के बाद भी ईरानी मिसाइल ने कैसे तबाही मचाई? ईरान की तरफ से वे कौन सी मिसाइलें दागी गईं जिन्हें आयरन डोम भी नहीं रोक सका? ईरान की फतह-1 हाइपरसोनिक मिसाइल इतना खतरनाक है कि उसे एयर डिफेंस सिस्टम भी नहीं रोक सकता है? बता दें कि आयरन डोम को रूसी एयर डिफेंस सिस्टम S-400 और S-500 के टक्कर का बताया जाता है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान S-400 की ताकत पूरी दुनिया ने देखी थी, पर इजरायल का आयरन डोम ईरान की मिसाइलों को रोकने में नाकाम रहा है.
जानकारी के अनुसार, ईरान ने इजरायल पर फतह-1 हाइपरसोनिक मिसाइल से हमला किया है. यह मीडियम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल है. ईरान यदि इजरायल के क्रिटिकल मिलिट्री इंस्टॉलेशन पर मिसाइल से हमला करना चाहता है तो उसकी रेंज कम से कम 1000 किलोमीटर होनी चाहिए. ईरान की ताकतवर फतह-1 हाइपरसोनिक मिसाइल की रेंज 1400 किलोमीटर के आसपास बताई जाती है. हाइपरसोनिक होने की वजह से इसकी रफ्तार भी काफी अधिक है. सिक्योरिटी एक्सपर्ट की मानें तो हाइपरसोनिक मिसाइल लो एल्टीट्यूड यानी कम ऊंचाई पर ट्रैवल करने में कैपेबल होती हैं. लो एल्टीट्यूड मिसाइल्स रडार को आसानी से चकमा दे देती हैं. विशेषज्ञों का यहां तक मानना है कि इस कैटेगरी की मिसाइलें एयर डिफेंस सिस्टम को भी बायपास कर सकती हैं. यही वजह है कि ईरान आयरन डोम को धता बताते हुए इजरायल के अंदर तक अटैक करने में कामयाब रहा