फेस्टिव सीजन से पहले लोन लेना होगा सस्ता? अगस्त एमपीसी बैठक में फिर सस्ता हो सकता है कर्ज!
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछली मौद्रिक नीति (Monetary Policy) बैठक में रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट (bps) की कटौती की थी, जिससे यह घटकर 5.50% पर आ गया। इससे पहले फरवरी और अप्रैल में भी RBI ने 25-25 bps की कटौती की थी। अब संभावना जताई जा रही है कि अगस्त में होने वाली MPC बैठक में रिजर्व बैंक एक और कटौती कर सकता है।
SBI की रिपोर्ट का अनुमान:
शनिवार को जारी एसबीआई रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, RBI अगस्त की बैठक में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो इससे फेस्टिव सीजन की शुरुआत से पहले कर्ज सस्ता होगा और क्रेडिट ग्रोथ को बड़ा बूस्ट मिलेगा।
इतिहास गवाह है:
रिपोर्ट के मुताबिक, जब-जब त्योहारी सीजन से पहले ब्याज दरों में कटौती हुई है, तब-तब कर्ज की मांग में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। इससे बाजार में उपभोग बढ़ता है और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है।
नीति निर्माताओं को चेतावनी:
एसबीआई रिपोर्ट ने केंद्रीय बैंक को समय पर फैसले लेने की सलाह दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बहुत देर से कार्रवाई करने से पॉलिसी का असर कमजोर हो सकता है। “टाइप II” गलती से बचने की बात भी कही गई है, यानी जब महंगाई कम हो रही हो और फिर भी दरों में कटौती न की जाए।
नई CPI से मिल सकती है राहत:
नई सीपीआई (CPI) सीरीज में ई-कॉमर्स को अधिक और खाद्य पदार्थों को कम महत्व दिया गया है, जिससे अनुमान है कि औसत महंगाई दर FY27 तक 4% के नीचे रह सकती है। ऐसे में RBI के पास ब्याज दरों में कटौती का मजबूत आधार है।