कश्मीर घाटी में रेलवे की बड़ी तैयारी, अब ट्रेन से सफर होगा आसान और सस्ता
भारतीय रेलवे कश्मीर घाटी में ट्रेनों की आवाजाही बढ़ाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है। घाटी तक ट्रेन यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए रेलवे ट्रैक की क्षमता बढ़ाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। इसके लिए आधुनिकतम मशीनें तैनात की जा चुकी हैं।
अगर आप कश्मीर की हसीन वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं लेकिन ट्रांसपोर्ट की परेशानी से अब तक रुके हुए हैं, तो अब तैयारी शुरू कर दीजिए। रेलवे घाटी में ट्रेनों की संख्या जल्द ही बढ़ाने जा रहा है। अभी फिलहाल कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन चल रही है, लेकिन जल्द ही अन्य ट्रेनों की भी शुरुआत होगी।
ट्रैकों की क्षमता बढ़ाने का काम तेज
रेलवे ने ट्रैकों की गुणवत्ता और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए टैम्पिंग और गिट्टी सफाई जैसी मशीनों को तैनात किया है। ये मशीनें ट्रैक के नीचे पत्थरों की भराई और सफाई का काम कर रही हैं ताकि ट्रेनों की रफ्तार और सुरक्षा बेहतर हो सके। अब तक 11.5 किलोमीटर ट्रैक की गहराई से स्क्रीनिंग की जा चुकी है।
गिट्टी की सप्लाई और एआई तकनीक का उपयोग
ट्रैक वर्क को पूरा करने के लिए कठुआ, काजीगुंड, माधोपुर और जींद से 17 गिट्टी रेक घाटी भेजे जा चुके हैं। साथ ही, रेलवे अब एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक का भी इस्तेमाल करेगा ताकि ट्रैक की खामियों का पहले ही पता लगाया जा सके।