Kulgam Encounter: तीसरे दिन भी थम नहीं रही मुठभेड़: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने चलाया सबसे बड़ा अभियान

कुलगाम एनकाउंटर का तीसरा दिन: एक और आतंकी ढेर, ऑपरेशन अब भी जारी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल देवसर इलाके में रविवार को भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी रही। आज तीसरे दिन एक और आतंकी को मार गिराया गया, जबकि शनिवार को दो आतंकियों को ढेर किया गया था। यह इस साल का सबसे बड़ा सैन्य ऑपरेशन माना जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, मारे गए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य हारिस नजीर भी शामिल था, जो पुलवामा के कच्चीपोरा का रहने वाला था। हारिस को 24 जून 2023 को आतंकी संगठन से जुड़ा माना गया था और वह बायसरन हमले के बाद सुरक्षाबलों की हिट लिस्ट में शामिल था। दूसरे आतंकी की पहचान देर रात तक नहीं हो पाई थी, जबकि तीसरे को रविवार सुबह मारा गया।

जंगल में छिपे थे आतंकी, ड्रोन से हुई शवों की पुष्टि

सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान चलाकर आतंकियों को घेरा। ड्रोन की मदद से जंगल में पड़े शवों को चिन्हित किया गया। मुठभेड़ के दौरान एक सैन्य अधिकारी के घायल होने की सूचना है, जिन्हें श्रीनगर स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गोलीबारी जारी, हथियार भी बरामद

अब तक की कार्रवाई में एक एके-47 राइफल, दो मैगजीन, हथगोले और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। क्षेत्र में अभी भी कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है, जिस कारण ऑपरेशन जारी है।

एक सप्ताह में तीसरी मुठभेड़

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में बीते एक सप्ताह में यह तीसरी बड़ी मुठभेड़ है। इससे पहले 28 जुलाई को ऑपरेशन ‘महादेव’ में तीन आतंकी मारे गए थे, और 31 जुलाई को पुंछ सेक्टर में दो आतंकियों को एलओसी पर मार गिराया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *