‘उदयपुर फाइल्स’ पर आज सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, रिलीज होगी या लगेगी रोक?

‘उदयपुर फाइल्स – कन्हैया लाल टेलर मर्डर’ की रिलीज पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई
फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स – कन्हैया लाल टेलर मर्डर’ की रिलीज को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर से सुनवाई होगी। इस विवादित फिल्म पर पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने अंतरिम रोक लगाई थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने भी बरकरार रखा था। अब शीर्ष अदालत यह तय करेगी कि फिल्म थियेटर्स में रिलीज होगी या उस पर लगी रोक आगे भी जारी रहेगी।

फिल्म को लेकर केंद्र सरकार ने कोर्ट में बताया था कि इसमें 6 आपत्तिजनक दृश्यों और संवादों को हटा दिया गया है। केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने यह जानकारी दी थी। जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने केंद्र को निर्देश दिया था कि वह सभी पक्षों को अपनी रिपोर्ट की प्रतियां सौंपे।

फिल्म में इस्लाम विरोधी डायलॉग और संवेदनशील दृश्य होने का आरोप है। इन्हीं कारणों से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने विशेषज्ञों की 5 सदस्यीय समिति बनाकर फिल्म की समीक्षा कराई, जिसके आधार पर कट्स की सिफारिश की गई।

फिल्म निर्माता और याचिकाकर्ताओं के तर्क
फिल्म निर्माता गौरव भाटिया का कहना है कि जिन 6 कट्स की बात केंद्र कर रहा है, वे पहले ही फिल्म में किए जा चुके हैं। दूसरी ओर, याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वकील मेनका गुरुस्वामी ने फिल्म की रिलीज पर रोक बनाए रखने की मांग की। उन्होंने दलील दी कि फिल्म से आरोपियों की छवि को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर फिल्म के कारण आरोपियों को नुकसान होता है, तो उसकी भरपाई संभव नहीं, जबकि निर्माताओं को वित्तीय रूप से मुआवजा दिया जा सकता है।

क्या है ‘उदयपुर फाइल्स’?
यह फिल्म 28 जून 2022 को राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित है। आरोप है कि दो हमलावर ग्राहक बनकर दुकान में घुसे और कपड़े का नाप लेते समय उसका सिर काट दिया। हमलावरों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया था, जिससे देशभर में आक्रोश फैल गया था।

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
इस फिल्म में विजय राज मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ प्रीति झंगियानी, मुश्ताक खान, पुनीत वशिष्ठ, दुर्गेश चौहान, मीनाक्षी चुग, कांची सिंह, एहसान खान, कमलेश सावंत, निकुंज अग्रवाल, फरहीन फलक और आदित्य राघव अहम किरदार निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *