शुभमन गिल ने तोड़ा गावस्कर का 47 साल पुराना रिकॉर्ड, अब 1971 का कीर्तिमान है अगला लक्ष्य
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। गिल ने पांचवें टेस्ट में 21 रनों की पारी खेलते हुए सुनील गावस्कर का 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। जैसे ही गिल ने 11वां रन पूरा किया, वह एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए।
इस मुकाबले से पहले गिल के 722 रन थे और उन्हें गावस्कर के रिकॉर्ड को पार करने के लिए सिर्फ 11 रनों की जरूरत थी। गिल ने जैमी ओवरटन की गेंद पर कवर ड्राइव से चौका लगाकर यह उपलब्धि अपने नाम की।
सुनील गावस्कर ने 1978-79 की वेस्टइंडीज सीरीज में कप्तान रहते हुए 732 रन बनाए थे, जिसे अब शुभमन गिल ने पीछे छोड़ दिया है। फिलहाल गिल के नाम इस सीरीज में 743 रन हो चुके हैं।
हालांकि, गिल इस टेस्ट में लंबी पारी नहीं खेल पाए और एक रन चुराने की कोशिश में गस एटकिंसन के डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हो गए।
अब गिल की नजर गावस्कर के एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर है। गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी डेब्यू सीरीज में 774 रन बनाए थे। अगर गिल दूसरी पारी में 42 रन और बना लेते हैं, तो वे इस रिकॉर्ड को भी तोड़कर इतिहास रच देंगे।