शाहरुख खान को मिला नेशनल फिल्म अवॉर्ड, ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का सम्मान
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को उनके शानदार करियर की एक नई ऊंचाई मिली है। उन्हें फिल्म फ्रैटर्निटी के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया है। शाहरुख को यह बेस्ट एक्टर का पुरस्कार उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ के लिए मिला है, जो न केवल उनकी सबसे बड़ी हिट साबित हुई बल्कि कमाई के मामले में भी नए रिकॉर्ड बनाए।
करीब 33 सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहे शाहरुख के लिए यह पहली बार है जब उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। जैसे ही उनके नाम की घोषणा हुई, फैंस में जबरदस्त खुशी की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर बधाइयों की झड़ी लग गई।
सेलेब्स ने दी बधाई: काजोल, एआर रहमान और शिल्पा राव का खास संदेश
शाहरुख की करीबी दोस्त और अभिनेत्री काजोल ने इंस्टाग्राम पर ‘जवान’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा – “आपकी बड़ी जीत पर ढेरों बधाई।” वहीं म्यूज़िक लेजेंड ए आर रहमान ने शाहरुख को “लीजेंड” कहते हुए अवॉर्ड की बधाई दी।
फिल्म ‘जवान’ का हिट गाना ‘चलेया’ गाने वाली सिंगर शिल्पा राव ने भी खास प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “सब कुछ शाहरुख खान के एक कॉल से शुरू हुआ। उनके आभार के बिना यह मुमकिन नहीं था।” शिल्पा को इस गाने के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का नेशनल अवॉर्ड मिला है।
विक्रांत मैसी ने साझा किया सम्मान
शाहरुख खान के साथ ही एक्टर विक्रांत मैसी को भी बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं शाहरुख जैसे महान कलाकार के साथ यह सम्मान साझा कर रहा हूं।”
आशुतोष गोवारिकर ने की तारीफ
इस वर्ष नेशनल अवॉर्ड्स की जूरी के चेयरमैन और ‘स्वदेस’ फेम डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने शाहरुख की तारीफ करते हुए कहा – “यह ऐतिहासिक है। ‘जवान’ में डबल रोल निभाकर उन्होंने कमाल कर दिया है। यह अवॉर्ड उनके करियर का गौरवशाली मोड़ है।”