सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने रखा एक्टिंग में कदम, रक्षाबंधन एड में निभाया ‘भाई’ का किरदार
सलमान खान के साथ 30 वर्षों से जुड़े उनके भरोसेमंद बॉडीगार्ड शेरा अब एक्टिंग की दुनिया में भी नजर आए हैं। हमेशा पर्दे के पीछे रहने वाले शेरा पहली बार कैमरे के सामने आए हैं और उनका डेब्यू रक्षाबंधन पर आधारित एक विज्ञापन के जरिए हुआ है।
इस इमोशनल और प्रभावशाली ऐड में शेरा ने ‘भाई’ का रोल निभाया है, जिसमें वह अलग-अलग महिलाओं की मदद करते दिखते हैं—कहीं किसी को ऑटो दिलाते हैं, तो कहीं एक लड़की को परेशान करने वाले क्लासमेट से बचाते हैं। इंस्टामार्ट के इस विज्ञापन की थीम यही है कि शेरा जैसे हर किसी के ‘भाई’ हैं—अब बारी आपकी है कि उन्हें राखी भेजें।
शेरा के इस नए रूप को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है। कई यूजर्स ने तो उन्हें फिल्मों में भी ट्राय करने की सलाह दी है। दिलचस्प बात यह है कि कई लोग उनकी तुलना क्रिकेटर युवराज सिंह और सिंगर मीका सिंह से कर रहे हैं।
गौरतलब है कि शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है और वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं।