राज्यसभा के लिए नामित हस्तियों को पीएम मोदी की बधाई, कहा- ‘संसद को मिलेगा नया आयाम’

चंडीगढ़ न्यूज़-13 जुलाई: प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा के लिए नामित चार हस्तियों की सराहना की, कहा- ‘इनके अनुभव से समृद्ध होगी संसद’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राज्यसभा के लिए नामांकित हर्षवर्धन श्रृंगला, उज्ज्वल निकम, सी. सदानंदन मास्टर और मीनाक्षी जैन को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ये चारों अपने-अपने क्षेत्रों में अद्वितीय योगदान देने वाले हैं और इनके अनुभव से संसद की कार्यवाही और भी समृद्ध होगी।

शनिवार रात को गृह मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान के अनुच्छेद 80(1)(क) के तहत इन चारों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। यह नामांकन सेवानिवृत्त सदस्यों के स्थान पर हुआ है।

PM मोदी ने उज्ज्वल निकम को बताया न्याय का योद्धा
उज्ज्वल निकम को शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने उन्हें संविधान के प्रति समर्पित और न्यायिक प्रणाली के सजग प्रहरी के रूप में सराहा। उन्होंने कहा कि निकम ने कई संवेदनशील मामलों में न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।

श्रृंगला को बताया भारत की विदेश नीति का प्रमुख स्तंभ
पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि वह न केवल एक दक्ष कूटनीतिज्ञ हैं, बल्कि रणनीतिक सोच में भी माहिर हैं। उनका नामांकन विदेश नीति को नई दिशा देगा।

सदानंदन मास्टर को बताया साहस और सेवा का प्रतीक
पीएम मोदी ने सदानंदन मास्टर के जीवन को साहस और समाज सेवा की प्रेरणा बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा और सामाजिक कार्यों में उनका समर्पण युवाओं के लिए मिसाल है।

मीनाक्षी जैन को बताया ज्ञान और शोध का स्रोत
इतिहासकार मीनाक्षी जैन को पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि वे शिक्षा और राजनीति विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे चुकी हैं। उनका नामांकन राज्यसभा में बौद्धिक विमर्श को और बल देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *