हरियाणा: INLD प्रमुख अभय चौटाला को वॉयस नोट के जरिए मिली धमकी, चंडीगढ़ थाने में शिकायत दर्ज
हरियाणा की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला को फोन पर वॉयस नोट के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध में उनके छोटे बेटे कर्ण सिंह चौटाला ने चंडीगढ़ सेक्टर-3 थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार रात करीब 11 बजे कर्ण चौटाला को व्हाट्सएप कॉल आई, जो बिना कोई बात किए ही काट दी गई। यह कॉल मोबाइल नंबर 9034474747 से की गई थी। इसके कुछ देर बाद उन्हें ब्रिटिश नंबर (+44 7466 061671) से एक वॉयस मैसेज प्राप्त हुआ।
शिकायत में कहा गया है कि इस वॉयस नोट में न सिर्फ अभय चौटाला का नाम लेकर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया, बल्कि यह भी धमकी दी गई कि “अपने पिता को समझा लेना, वरना उन्हें भी प्रधान के पास भेज देंगे।”
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमकी किसने दी है और इसके पीछे की मंशा क्या है।