हरियाणा में रेत-बजरी होगी सस्ती! सरकार ला रही नई रेट कटौती योजना
हरियाणा में जल्द ही घर बनाना सस्ता हो सकता है, क्योंकि सरकार रेत और बजरी की बढ़ी हुई कीमतों को कम करने की तैयारी में है। 1 अगस्त को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में खनन नियम (2012) में संशोधन का प्रस्ताव रखा जाएगा। खनन विभाग ने इस बदलाव की पूरी तैयारी कर ली है।
सूत्रों के मुताबिक, सरकार रॉयल्टी दरों में कटौती करने और इंटर-स्टेट ट्रांसपोर्टेशन फीस को कम करने की योजना पर काम कर रही है। इससे न सिर्फ आम लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि खनन से जुड़े कारोबारियों को भी बड़ी राहत मिल सकती है।
पिछली कैबिनेट मीटिंग में पत्थर और रेत की रॉयल्टी दरों को दोगुना कर दिया गया था — रेत की रॉयल्टी 40 से बढ़ाकर 80 रुपये और पत्थर की रॉयल्टी 45 से बढ़ाकर 100 रुपये प्रति टन कर दी गई थी। इससे घर बनाने की लागत अचानक बढ़ गई थी, जिसे लेकर विधायकों और व्यापारियों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दरों पर पुनर्विचार की मांग की थी।
इतना ही नहीं, सरकार ने बाहर से आने वाले खनिज वाहनों पर 100 रुपये प्रति टन तक का शुल्क भी लगा दिया था। अब इन शुल्कों में भी कटौती संभव है।
यदि सरकार यह संशोधन लागू करती है, तो निर्माण कार्य में लगे लोगों और आम जनता दोनों को सीधी राहत मिलेगी।