बिग बॉस 19 में शामिल हो सकते हैं ये चर्चित सितारे, जानिए पूरी लिस्ट
बिग बॉस 19 को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। हालांकि, अभी तक शो के निर्माताओं ने न तो इसके प्रीमियर की तारीख की घोषणा की है और न ही किसी प्रतिभागी के नाम की पुष्टि की है। मगर, मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों के हवाले से कई चर्चित नाम इस सीज़न में नजर आने की संभावना है। आइए जानते हैं कौन-कौन से सेलेब्रिटीज बिग बॉस 19 के घर की शोभा बढ़ा सकते हैं:
राम कपूर और गौतमी कपूर – टीवी और बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता राम कपूर अपनी पत्नी गौतमी कपूर के साथ शो में नजर आ सकते हैं। दोनों की ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आती है।
अपूर्वा मुखीजा (The Rebel Kid) – ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ से चर्चा में आईं अपूर्वा सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय हैं और युवाओं के बीच उनकी जबरदस्त फॉलोइंग है।
गौरव तनेजा (Flying Beast) – फिटनेस एक्सपर्ट और मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा भी शो में नजर आ सकते हैं। उनका डिजिटल फैनबेस बिग बॉस की टीआरपी को मजबूती दे सकता है।
खुशी दुबे – ‘आशिकाना’ सीरीज से पॉपुलर हुईं खुशी दुबे को शो में शामिल किए जाने की चर्चा है। उनके फ्रेश फेस और एनर्जी से शो को नया आयाम मिल सकता है।
आशीष विद्यार्थी – सीनियर बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी हाल ही में ‘The Traitors’ शो में नजर आए थे और अब वे बिग बॉस में एक गंभीर और मैच्योर कंटेस्टेंट के रूप में देखे जा सकते हैं।
लता सबरवाल – ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम लता सबरवाल, जो हाल ही में अपने वैवाहिक जीवन को लेकर सुर्खियों में थीं, भी संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में हैं।
अनीता हसनंदानी – ‘नागिन’ और ‘ये है मोहब्बतें’ जैसी सुपरहिट सीरियल्स से मशहूर अनीता हसनंदानी को भी शो के लिए संपर्क किया गया है।
अलीशा पंवार – ‘इश्क में मरजावां’ और ‘नाथ – ज़ेवर या ज़ंजीर’ जैसे शोज़ में अभिनय कर चुकीं अलीशा भी इस बार बिग बॉस में दिखाई दे सकती हैं।
मुनमुन दत्ता – ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबिता जी उर्फ मुनमुन दत्ता को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है। उनकी मौजूदगी से शो में ग्लैमर और एंटरटेनमेंट दोनों बढ़ेंगे।