भरवाईं स्कूल में हुआ शिक्षा -संवाद का आयोजन

चंडीगढ़ न्यूज़-5 जुलाई: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरवाई में शनिवार को प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह की अगुवाई में एवम स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष नीलम शर्मा व समस्त स्कूल प्रबंधन समिति सदस्यों , अभिभावकों एवम अध्यापक वर्ग की उपस्थिति में शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यार्थियों के अभिभावकों ने नई शिक्षा नीति 2020 के ऊपर स्कूल स्टाफ के साथ चर्चा की । इसमें विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियों ,शिक्षा प्रगति एवम रचनात्मक मूल्यांकन 1(FA-I) परिणाम , विद्यालय में होने वाली गतिविधियों जिसमें मुख्यतः खेल , विज्ञान प्रश्नोत्तरी ,विद्यालय प्रांगण सौन्दर्य , छात्रवृत्ति योजनाओं और स्वच्छता पखवाड़े पर अभिभावकों को प्रधानाचार्य द्वारा अवगत करवाया गया । इसमें प्रधानाचार्य ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के बारे में जानकारी दी । इस अभियान का उद्देश्य न केवल पर्यावरण को हरा-भरा बनाना है, बल्कि मातृभक्ति को प्रकृति से जोड़ना भी है। हर एक पौधे को मातृ-स्मृति में समर्पित करते हुए यह संदेश दिया गया कि जैसे मां हमें जीवन देती है, वैसे ही पेड़ जीवन को संजीवनी देते हैं। उन्होंने सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक और सचेत रहने का आह्वान किया। अंत में प्रधानाचार्य ने मानसून के मौसम में छात्रों और अभिभावकों को आने वाली संभावित आपदाओं के बारे में जानकारी दी । प्रधानाचार्य ने कहा बारिश के कारण होने वाली सामान्य आपदाओं में बाढ़, भूस्खलन, बादल फटना और बिजली का गिरना शामिल हैं। इन आपदाओं से बचने के लिए, छात्रों और अभिभावकों को सुरक्षित स्थानों पर रहने, आपातकालीन किट तैयार रखने, और स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाती है। प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों को एकाग्र चित होकर पढ़ाई करने का आह्वान किया । इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *