इंग्लैंड में डेब्यू से पहले ही छाया भारतीय बॉलर, चोट के बाद धमाकेदार वापसी तय!

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू की कगार पर अर्शदीप सिंह, पेस अटैक में हो सकता है बड़ा बदलाव
भारत के टी20 स्टार अर्शदीप सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है। चोट के चलते पिछले मैच में बाहर रहने वाले अर्शदीप अब फिट हैं और जसप्रीत बुमराह की जगह अंतिम एकादश में शामिल किए जा सकते हैं।

आकाशदीप की चोट के बाद अंशुल कंबोज को डेब्यू का मौका मिला था, लेकिन अब बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज अर्शदीप सिंह की बारी है। इंग्लैंड की पिचों पर स्विंग और सीम का फायदा उठाने की उनकी काबिलियत टीम इंडिया के लिए अहम साबित हो सकती है।

टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों के लिए खतरा बने अर्शदीप 145 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं और बॉल को दोनों दिशाओं में स्विंग कराने की खासियत रखते हैं। उनकी यॉर्कर और वेरिएशन भी उन्हें खास बनाते हैं।

इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर में जो रूट, हैरी ब्रूक और जैक क्रॉली जैसे दाएं हाथ के बल्लेबाज़ शामिल हैं, जिनके खिलाफ अर्शदीप की इनस्विंग खतरनाक साबित हो सकती है।

काउंटी क्रिकेट में भी छाए रहे थे अर्शदीप
2023-24 काउंटी सीज़न में केंट के लिए खेलते हुए उन्होंने 5 मैचों में 13 विकेट लिए थे, जिसमें 31 मेडन ओवर शामिल हैं। कुल मिलाकर उनके नाम 21 फर्स्ट क्लास मैचों में 66 विकेट हैं, और दो बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *