होटल हादसे से दहला चंडीगढ़, छज्जा गिरने से मची अफरा-तफरी

चंडीगढ़ न्यूज़-15 जुलाई: सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में होटल हादसा, गिरी इमारत की तीसरी मंजिल का छज्जा, बाल-बाल बचे लोग

चंडीगढ़ के किशनगढ़ गांव स्थित एक निजी होटल लेक व्यू में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। होटल की तीसरी मंजिल का छज्जा अचानक भरभराकर नीचे गिर गया। छज्जे के साथ लोहे की ग्रिल भी नीचे आ गिरी, जिसका मलबा वहां खड़ी एक कार और साइकिल पर गिरा, जिससे दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

गनीमत रही कि हादसे के वक्त कोई व्यक्ति मलबे की चपेट में नहीं आया, वरना जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इमारत का निरीक्षण किया। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने होटल को तत्काल खाली करवाया और इलाके को सील कर दिया।

फिलहाल छज्जा गिरने के कारणों की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि किशनगढ़ क्षेत्र चंडीगढ़ के आईटी पार्क के पास स्थित है और यहां कई होटल और घनी आबादी मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *