झमाझम कमाई का मौका! 38 ब्रोकरेज ने कहा– इस शेयर को अभी खरीदो

ब्रोकरेज हाउसों का भरोसा, अल्ट्राटेक सीमेंट बना टॉप चॉइस
अदित्य बिड़ला ग्रुप की प्रमुख कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट पर बाजार की मजबूत नजर है। कंपनी के जून तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्मों ने इसके प्रति अपना बुलिश रुख और भी मजबूत किया है। इस स्टॉक को कवर करने वाले 46 एनालिस्ट्स में से 38 ने इसे ‘बाय’ रेटिंग दी है, जबकि 4 ने ‘होल्ड’ और 4 ने ‘सेल’ की राय दी है।

नोमुरा, जेफरीज जैसे ब्रोकरेज हुए बुलिश
नोमुरा ने अल्ट्राटेक के लिए ₹13,900 का टारगेट प्राइस देते हुए ‘बाय’ रेटिंग दोहराई है। फर्म का मानना है कि सीमेंट सेक्टर में अल्ट्राटेक की स्थिति सबसे मजबूत है। वहीं जेफरीज ने इसे अपनी ‘टॉप पिक’ बनाए रखते हुए टारगेट प्राइस ₹14,700 तय किया है। डीएम कैपिटल और अन्य ब्रोकरेज भी इस स्टॉक को लेकर सकारात्मक नजरिए में हैं।

मजबूत नतीजे और ग्रोथ का भरोसा
अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 48.7% की ग्रोथ के साथ ₹2220.91 करोड़ रहा। EBITDA सालाना आधार पर 44% बढ़कर ₹4591 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग मार्जिन भी सुधार के साथ 21% रहा।

आउटलुक पॉजिटिव, ग्रोथ का फोकस
हालांकि डिमांड में थोड़ी नरमी देखने को मिली, लेकिन कंपनी ने FY26 तक 10% वॉल्यूम ग्रोथ का लक्ष्य तय किया है। मैनेजमेंट को उम्मीद है कि साउथ इंडिया का बाजार जल्द ही नॉर्थ इंडिया के बराबरी में आ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *