गेंदे के फूल से पाएं गुलाबी निखार: जानें देसी ब्यूटी किट बनाने का आसान तरीका

चंडीगढ़ न्यूज़-21 जुलाई: गेंदे के फूल से पाएं ग्लोइंग स्किन – अब सुंदरता छुपी नहीं रहेगी

गेंदे का फूल सिर्फ पूजा तक सीमित नहीं है, यह आपकी खूबसूरती को निखारने का एक असरदार देसी उपाय भी है। स्किन ब्राइटनिंग से लेकर एंटी-एजिंग तक, इसमें वो सारे गुण हैं जो महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स में होते हैं – वो भी बिना केमिकल्स के।

स्किन के दाग-धब्बों का देसी इलाज

गेंदे के फूल में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण आपकी स्किन को गहराई से साफ करते हैं। डार्क स्पॉट्स, टैनिंग और पिग्मेंटेशन धीरे-धीरे कम होने लगते हैं और त्वचा दिखती है और भी ग्लोइंग।

रूखी-सूखी स्किन को दे सॉफ्ट टच

इस फूल से बना नेचुरल सीरम स्किन को करता है डीपली हाइड्रेट। ड्रायनेस, रेडनेस या जलन जैसी परेशानियों में भी यह राहत देता है। यह त्वचा को ठंडक और ताजगी का एहसास देता है।

समय से पहले झुर्रियां? गेंदे से मिलेगी राहत

प्रदूषण, स्ट्रेस और सूरज की किरणों से समय से पहले एजिंग की दिक्कत बढ़ी है। गेंदे में मौजूद फ्लेवोनॉइड्स और एंटीऑक्सीडेंट स्किन को रिपेयर करते हैं और एजिंग को स्लो करते हैं। चेहरे की नमी और चमक दोनों बनाए रखते हैं।

मिनटों में इंस्टेंट ग्लो – फेस पैक से

इंस्टेंट ब्राइटनेस चाहिए? गेंदे की पंखुड़ियों, बेसन, दूध और गुलाबजल से बना पैक चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट में पाएँ चमकता चेहरा।

सीरम जो डल स्किन को बना दे फ्रेश

गेंदे का सीरम आपकी स्किन को हाइड्रेट करके नैचुरल ग्लो देता है। एलोवेरा, विटामिन ई और गुलाब जल के साथ मिलाकर बना यह सीरम रातभर त्वचा को नमी देता है और स्किन को रिपेयर करता है।

ऑयली स्किन के लिए परफेक्ट मास्क

चेहरे पर बार-बार ऑयल आता है? गेंदे की पंखुड़ियां, मुल्तानी मिट्टी, शहद और नींबू के रस से बना यह मास्क स्किन की डीप क्लीनिंग करता है और रोम छिद्रों को खोलता है, जिससे पिंपल्स की समस्या दूर होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *