चंडीगढ़ न्यूज़-16 जुलाई: उदयपुर फाइल्स’ फिल्म पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित है कहानी
2022 के बहुचर्चित कन्हैया लाल साहू हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ एक बार फिर सुर्खियों में है। सुप्रीम कोर्ट बुधवार को उन याचिकाओं पर सुनवाई करेगा, जिनमें फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है। याचिकाकर्ताओं का दावा है कि फिल्म निष्पक्ष सुनवाई के अधिकार को प्रभावित कर सकती है।
इस फिल्म में अभिनेता विजय राज मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को 11 जुलाई को रिलीज किया जाना था, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने 10 जुलाई को फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी।
याचिका मामले के आठवें आरोपी मोहम्मद जावेद द्वारा दाखिल की गई थी। उनका कहना है कि फिल्म से न्याय प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। वरिष्ठ अधिवक्ता मेनका गुरुस्वामी ने अदालत से याचिका पर तुरंत सुनवाई का अनुरोध किया था, जिस पर न्यायमूर्ति सूर्यकांत और जे. बागची की पीठ आज (16 जुलाई) सुनवाई करेगी।
फिल्म के निर्माताओं का कहना है कि उन्हें सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है, फिर भी रिलीज पर रोक लगाना संविधान के तहत प्राप्त अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन है।
फिल्म पर क्यों उठे विवाद?
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी और अन्य संगठनों ने याचिका दाखिल कर कहा कि फिल्म का ट्रेलर आपत्तिजनक दृश्यों और संवादों से भरा है, जिससे सांप्रदायिक तनाव फैल सकता है। उनका कहना है कि फिल्म सामाजिक सौहार्द बिगाड़ सकती है।
क्या है ‘उदयपुर फाइल्स’ की कहानी?
28 जून 2022 को राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या कर दी गई थी। दो हमलावर ग्राहक बनकर दुकान में घुसे और सिर कलम कर डाला। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया।
कास्ट और किरदार
फिल्म में नजर आएंगे:
विजय राज – कन्हैया लाल के किरदार में
प्रीति झंगियानी, मुश्ताक खान, पुनीत वशिष्ठ,
दुर्गेश चौहान – मौलाना के किरदार में
मीनाक्षी चुग, कांची सिंह, एहसान खान, कमलेश सावंत,
फरहीन फलक – रॉ अधिकारी के रूप में
आदित्य राघव – यश साहू के रूप में
