घाना की संसद को संबोधित करेंगे PM मोदी, भारतीय समुदाय के इवेंट और ब्लैक स्टार स्क्वायर भी जाएंगे

चंडीगढ़ न्यूज़-3 जुलाई : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पीएम मोदी की इस यात्रा के महत्व को साझा करते हुए इसे एक ऐतिहासिक क्षण और भारत-घाना के बीच उपनिवेशवाद के खिलाफ उनके साझा संघर्षों के दौरान बने स्थायी बंधन का प्रतीक बताया.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), बुधवार को घाना के अकरा (Accra) पहुंचे. घाना का यह विजिट 30 साल से भी ज़्यादा वक्त में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला सफर था. घाना की धरती पर कदम रखते ही पीएम मोदी का स्वागत किया गया. राष्ट्रपति जॉन महामा ने उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया. बाद में, प्रधानमंत्री मोदी ने अकरा में जुबली हाउस में राष्ट्रपति महामा के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की.

भारत ने घाना के साथ 4 MoU पर किया साइन
भारत और घाना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा की मौजूदगी में चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *