Breaking News

सैलानियों से गुलज़ार हुई राजधानी शिमला,60% कमरे बुक,पर्यटन कारोबारी खुश !

वीकेंड पर हिल्सक्वीन शिमला में उमड़े भारी संख्या में सैलानी, खचाखच भरे होटल के कमरे !

वीकेंड पर हिल्सक्वीन शिमला एक बार फिर सैलानियों से गुलजार हो गई है। राजधानी के सुहावने मौसम में छुट्टी का लुत्फ उठाने के लिए शनिवार सुबह से ही सैलानियों की आवाजाही शुरू हो गई ही। रिज मैदान और मालरोड पर दिन भर सैलानियों की भारी चहलकदमी रही। कार्टरोड से मालरोड को जोड़ने वाली लिफ्ट के बाहर भी सैलानियों की लाइनें लगी रही। शहर के होटल कारोबारियों के अनुसार बीते हफ्ते की तरह इस वीकेंड पर भी हजारों सैलानियों ने शिमला का रुख किया है। बता दें की रविवार को बुकिंग और बढ़ने की उम्मीद है। कारोबारियों के अनुसार विंटर सीजन से पहले शहर के होटलों में आमतौर पर 40 से 50 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी रहती है। लेकिन इस बार 10 से 20 फीसदी ज्यादा बुकिंग चल रही है। इससे होटल कारोबारियों समेत शहर के अन्य व्यापारियों को भी फायदा हो रहा है। इस बार राजधानी में सर्दी के मौसम की दस्तक जल्दी हो रही है। ऐसे में दिसंबर में सैलानियों की संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद है। इसके अलावा पर्यटक स्थलों पर भी भारी जमावड़ा देखने को राजधानी के अंदर लगा हुआ है ! शिमला के साथ लगते पर्यटक स्थलों नालदेहरा, कुफरी, फागू, चायल, छराबड़ा में भी वीकेंड पर सैलानियों की आमद बढ़ी है। इससे यहां के होटल मालिकों और कारोबारियों का काम बढ़ा है। दिनभर सैलानी इन पर्यटक स्थलों पर मस्ती करते नजर आए।

About Bhanu Sharma

Check Also

Government is Taking a Historic Decision

Government is Taking a Historic Decision: गरीबों को मजबूत करने में लगी सरकार, गरीबों को दिए प्लॉट के कागज और कब्जा दोनों – मुख्यमंत्री नायब सिंह

Government is Taking a Historic Decision: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि डबल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *