“Trump की चेतावनी: ‘युद्ध विराम तोड़ा तो अंजाम भुगतना पड़ेगा!'”

चंडीगढ़ न्यूज़-24 जून: पश्चिम एशिया में तनाव चरम पर: ईरान-इस्राइल संघर्ष जारी, ट्रंप ने की युद्धविराम की अपील
पश्चिम एशिया में बीती 13-14 मई की रात से शुरू हुआ ईरान और इस्राइल के बीच हिंसक संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 11 दिनों में इस युद्ध में अब तक 950 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि सैकड़ों घायल हैं।

इस बीच, अमेरिका ने भी ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाते हुए सैन्य कार्रवाई की, जिसके जवाब में ईरान ने अमेरिकी सैन्य अड्डों पर मिसाइलें दागीं। हालात बिगड़ते देख पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्धविराम का एलान किया, लेकिन इसके बावजूद ईरान ने इस्राइल पर हमले जारी रखे।

अब ईरान ने आधिकारिक तौर पर संघर्ष विराम की घोषणा कर दी है और कहा है कि उसने अंतिम मिसाइल हमले पूरे कर लिए हैं। इसके बाद ट्रंप ने दोनों देशों से अपील की है कि वे संघर्ष विराम का सम्मान करें और शांति बनाए रखें।

ईरानी मिसाइल हमले में 4 की मौत, दर्जनों घायल
इस्राइली आपातकालीन सेवाओं के अनुसार, बीरशेवा शहर में ईरानी हमले में 4 लोगों की मौत हुई, जबकि 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

इस्राइल का हवाई क्षेत्र बंद, उड़ानों में बाधा
ईरान की बमबारी के चलते इस्राइल ने सभी यात्री विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र अगली सूचना तक बंद कर दिया है। कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भूमध्य सागर के ऊपर चक्कर लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

161 भारतीय नागरिक इस्राइल से सकुशल लौटे
ऑपरेशन सिंधु के तहत इस्राइल में फंसे 161 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित दिल्ली लाया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि यह ऑपरेशन 23 जून 2025 को शुरू हुआ और इसका पहला जत्था जॉर्डन के रास्ते भारत पहुंचा। हवाई अड्डे पर राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने नागरिकों का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *