फ्लॉप की कगार पर ‘ठग लाइफ’? कमल हासन की फिल्म को नहीं मिला दर्शकों का प्यार

चंडीगढ़ न्यूज़ -16 जून: कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ का भव्य पैन इंडिया रिलीज, कर्नाटक में नहीं लगी फिल्म
कन्नड़ और तमिल भाषा को लेकर हुए विवाद के चलते कमल हासन की बहुचर्चित फिल्म ‘ठग लाइफ’ कर्नाटक में रिलीज नहीं हो पाई, लेकिन बाकी भारत में आज यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। कमल हासन और मणिरत्नम की 1987 की हिट फिल्म ‘नायकन’ के बाद यह जोड़ी फिर एक बार एक्शन-ड्रामा लेकर लौटी है।

राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल, मद्रास टॉकीज और रेड जायंट मूवीज़ के बैनर तले बनी इस फिल्म में कमल हासन के साथ सिलंबरासन, त्रिशा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अली फजल, नासर और रोहित सराफ जैसे कई सितारे नजर आते हैं।

फिल्म की कहानी में क्या है खास?
यह फिल्म क्राइम, बदला और गैंगवार की पृष्ठभूमि पर आधारित है। कहानी रंगाराया शक्तिवेल (कमल हासन) और उनके प्रतिद्वंद्वी सदानंद (महेश मांजरेकर) के बीच टकराव पर केंद्रित है। एक गोलीबारी की घटना में एक शख्स की मौत हो जाती है, जिससे उसके बच्चे अमरन (सिलंबरासन) और चंद्रा (ऐश्वर्या लक्ष्मी) बिछड़ जाते हैं। शक्तिवेल उन्हें अपनाकर अपने परिवार का हिस्सा बना लेते हैं।

एक्शन तो दमदार, लेकिन कहानी में नयापन नहीं
फिल्म में जबरदस्त एक्शन है, पर कहानी कुछ खास नया पेश नहीं करती। हालांकि, कमल हासन की दमदार वापसी फैंस को रोमांचित कर सकती है, लेकिन फिल्म उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरती नहीं दिखती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *