चंडीगढ़ वालों के लिए राहत भरी खबर, इस तारीख के बाद Monsoon की Entry

चंडीगढ़ न्यूज़-16 जून: पिछले लगभग 8 दिनों की भीषण और झूलसती गर्मी उमस के बाद रविवार की छुट्टी के दिन लोगों को कुछ राहत महसूस हुई। सुबह के वक्त शहर के कई हिस्सों में हुई हल्की बूंदाबांदी ने दोपहर तक गर्मी से राहत रही लेकिन दोपहर बाद बादल छटने के बाद उमस ने फिर लोगों को बेहाल किया।

घरों से बाहर निकले लोगों को उमस ने पसीने में भिगोया। हालांकि, रविवार को दिन का तपामान शनिवार के मुकाबले 5 डिग्री गिरकर 37.7 डिग्री दर्ज हुआ इससे पहले शनीवार रात से आसमान पर आए, बादल और हवाएं चलने से पिछले कई दिनों से रिकार्ड स्तर तक पहुंचा रात का तापमान भी गिरा। शनिवार रात शहर का न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री रहा और लोगों को गर्म रातों से राहत मिली। इसी बीच मौसम बदलने से शहर में बिजली की खपत में भी कमी आई।

18 जून तक छाएंगे बादल

मौसम में मौजूदा बादल हलके पश्चिची विक्षोभ के साथ अप्पर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के सक्रिय होने से हुआ है। फिलहाल 18 जून तक 40 से 50 किलोमीटर की तेज हवाओं के साथ बादल छाएंगे। हलकी बूंदाबांदी भी हो सकती है। 19 से प्री मानसून की बौछारें पड़ सकती है। 19 से 21 जून तक ट्राईसिटी में बौछारें बरसात की आमद का अहसास करवा सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक इन तीन दिनों में बारिश के आसार है। 25 जून के आसपास चंडीगढ़ समेत उत्तर भारत में मानसून पहुंच सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *