Breaking News

JIO ने इन दो बड़े शहरों में भी लॉन्च की 5G सर्विस,मुफ्त में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

देश के 72 शहरों में अब तक लॉन्च हो चुकी है जियो ट्रू 5G सर्विस

 

रिलायंस जियो ने शुक्रवार को ग्वालियर और जबलपुर में जियो ट्रू 5G सर्विस लॉन्च की। इसके साथ ही देश के 72 शहरों में अब तक जियो ट्रू 5जी सर्विस लॉन्च हो चुकी है। जियो ट्रू 5जी सेवा तेजी से लॉन्च हो रही है और अधिकतर शहरों में सिर्फ जियो की ही 5जी सेवा है। इससे जियो ग्राहकों को टेक्नोलॉजी के अद्भुत फायदे मिल रहे हैं।

जियो ने सर्किल में 4420 करोड़ रुपए का किया निवेश

इससे पहले जियो इंदौर और भोपाल में भी ट्रू5जी सर्विस लॉन्च कर चुका है। आज से ग्वालियर और जबलपुर के जियो यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर ‘ के तहत आमंत्रित किया जाएगा। जियो वेलकम ऑफर के तहत यूजर्स को मुफ्त में 1 Gbps+ की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। रिलायंस जियो अब प्रदेश के 4 बड़े शहरों में 5जी सर्विस देने वाला पहला ऑपरेटर है।

दिसंबर 2023 तक हर शहर में 5जी सर्विस

समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दिलाने वाली सभी याचिकाएं SC में ट्रांसफर,13 मार्च को होगी सुनवाई

जियो ने कहा, ‘हमें ग्वालियर और जबलपुर में जियो ट्रू 5G शुरू करते हुए खुशी हो रही है। जियो ट्रू 5G से मप्र के लोगों के लिए ई-गवर्नेस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, आईटी और छोटे उद्योगों के लिए विकास के अनंत दरवाजे खुलेंगे। जियो की दिसंबर 2023 तक भारत के हर शहर में 5G सर्विस लॉन्च करने की योजना है।

एंड्रॉयड फोन पर कैसे शुरू करें 5G सर्विस

एंड्रॉयड फोन पर 5G इनेबल करने के लिए मोबाइल सेटिंग्स में जाएं।
अब फोन की नेटवर्क सेटिंग्स में जाएं और प्रिफर्ड नेटवर्क पर पहुंचें।
यहां विभिन्न नेटवर्क जैसे 2G, 3G, 4G, 5G का ऑप्शन मिलेगा।
आप प्रिफर्ड नेटवर्क में 5G को चुनें और सेटिंग्स से बाहर आ जाएं।
5G नेटवर्क में जब फोन आएगा तो अपने 5G पर स्विच कर जाएगा।

देश में जियो के 42.13 करोड़ यूजर्स

रिलायंस जियो टेलीकॉम सेक्टर में अपनी नंबर वन की पोजीशन पर कायम है। अक्टूबर में जियो ने देश में 14.14 लाख नए यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ा है। इससे जियो नेटवर्क के यूजर्स की संख्या बढ़कर 42.13 करोड़ पहुंच गई है। वहीं भारती एयरटेल से अक्टूबर में 8.5 लाख नए यूजर जुड़े हैं। इसके उसके यूजर्स की संख्या 36.50 करोड़ हो गई है।

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/@newsnext9968

 

About Bhanu Sharma

Check Also

Income Tax Recruitment 2023

Income Tax Recruitment 2023: 291 इंस्पेक्टर, एमटीएस और अन्य पदों के लिए करें आवेदन

Income Tax Recruitment 2023: इनकम टैक्स, मुंबई ने इंस्पेक्टर, एमटीएस और अन्य पदों के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *