बढ़ती गर्मी के बीच जिले में छुट्टियां घोषित की गई है।
अमृतसर : बढ़ती गर्मी के बीच जिले में छुट्टियां घोषित की गई है। जानकारी के मुताबिक, जिले में कार डीलर एसोसिएशन ने हर साल की तरह इस साल भी गर्मियों की छुट्टियां घोषित की। इस संबंधी जानकारी देते संगठन कोऑर्डिनेटर संजय सागर गुप्ता ने बताया कि 2 से 5 जुलाई को कार मार्कीट बंद रहेगी।
प्रधान बलजीत सिंह व एसो. बॉडी मैंबर्स ने ग्राहकों को आ रही कार आर.सी. ट्रांसफर में मुशकिल बारे सरकार को जल्द से जल्द समस्या का हल करने की अपील की, जिसकी वजह से ग्राहकों व कार डीलरो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मीटिंग में प्रधान बलजीत सिंह, नवतेज सिंह, अमनदीप सिंह, निशांन सिंह, बिक्रमजीत सिंह, मलकीत सिंह, विकास वोहरा, अश्विनी पूरी, रनजोत सिंह, समीर जेतली, सभी बॉडी मैंबर्स मौजूद रहे।