Breaking News

प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई इस्तीफा दें गृहमंत्री: पं.अजय गौतम 

पंचकूला 03  जुलाई (संदीप सैनी) आज पंचकूला से कांग्रेस पार्टी के नेता अजय गौतम ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा है कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है प्रदेश में गुंडा राज कायम हो चुका है। बदमाश खुलेआम व्यापारियों पर धना धन गोली चला रहे हैं। सभी बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं और अब तो पुलिस को भी नहीं बख्श रहे हैं कल की एक घटना है कि हरियाणा पुलिस का एक एएसआई पर देर रात टहलते समय सर में गोली मार कर हत्या कर दी गई है। कांग्रेस मांग करती है कि प्रदेश के गृहमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए

आगे गौतम ने बताया कि प्रदेश में भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल हुई है और बेरोजगारी के मामले में तो हरियाणा को नंबर वन बना दिया है आज हरियाणा का युवा बेरोजगारी के कारण आत्महत्या करने के लिए मजबूर है पिछले 10 सालों के दौरान युवाओं को गुमराह किया गया फार्म भरवाए इंटरव्यू भी हुए टेस्ट भी हुए लेकिन नौकरी के नाम पर सभी भर्ती कैंसिल कर दी गई अब फिर दोबारा से युवाओं को लॉलीपॉप देने का काम प्रदेश की सरकार कर रही है।

पिछड़ा वर्ग न्याय चौपाल का कार्यक्रम प्रदेश भर में चलाया जा रहा है इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कैप्टन अजय सिंह यादव कल पंचकूला में आ रहे हैं यह सब जानकारी देते हुए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार भोला ने बताया कि भाजपा सरकार ने पिछड़े वर्ग की अनदेखी की है और अंतिम समय में अग्नि वीर के तौर पर 4 महीने के लिए नायब सिंह सैनी जी को मुख्यमंत्री बना कर पिछड़े वर्ग की वोटों को हथियाना चाहती है ।

सुरेश भोला ने कहा है कि प्रदेश का पिछड़ा वर्ग इतना भोला भी नहीं है की बीजेपी के झांसे में आ जाए हिसाब बराबर होगा विधानसभा चुनाव में पिछड़ा वर्ग एक जुट हो कर कांग्रेस को वोट करेगा।

About संदीप सैनी

Check Also

पाखी एंटरटेनमेंट द्वारा करवाया गया टियारा मिस और मिसेज इंडिया शो : मीत संधू

एन आई टी बीबीए ऑडिटोरियम मे पाखी एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोयोजित किया गया टियारा मिस एंड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *