Breaking News

पंचकूला में बारिश इसलिए नहीं आ रही है क्योंकि वो अधिकारियों को मौका दे रही है कि वो जल्दी से जल्दी शहर के वाटर स्टोरम चैनल्स साफ़ कर ले-ओ पी सिहाग 

पंचकूला में बारिश इसलिए नहीं आ रही है क्योंकि वो अधिकारियों को मौका दे रही है कि वो जल्दी से जल्दी शहर के वाटर स्टोरम चैनल्स साफ़ कर ले-ओ पी सिहाग

पंचकूला, 1 जुलाई (संदीप सैनी) आज सारे उत्तरी भारत में मॉनसून की बारिश बड़े पैमाने पर हो रही है पर ट्राई सिटी विशेषकर पंचकूला में अब तक बारिश नहीं आई है जबकि मौसम विभाग द्वारा पूरे क्षेत्र में भारी बारिश होने बारे तीन दिन से लगातार अनुमान लगाया जा रहा है। इस बारे चर्चा करते हुए जजपा नेता एवं पीपल्स फ्रंट पंचकूला के अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने कहा कि लगता है इस बार इन्द्र देवता पंचकूला में बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाई गई वाटर स्टोरम चैनल्स के साफ़ होने का इंतजार कर रहा है कि कब सबंधित विभाग के अधिकारी तथा ठेकेदार अपना काम पूरा करे उसके बाद यहां पर झमाझम बारिश हो।

पीपल्स फ्रंट पंचकूला के अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने कहा कि इस बार शहर की मुख्य सडकों तथा अंदरूनी सडकों की वाटर स्टोरम चैनल्स को न ही नगर निगम पंचकूला द्वारा न ही पंचकूला मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट ऑथोरिटी तथा न ही हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा ठीक ढंग से साफ़ करवाया गया है।

उन्होंने कहा कि इन तीनों विभागों में पूरा तालमेल नहीं होने के कारण ड्रेनेज की सफाई का काम पूर्ण रूप से नहीं हो पाया है अगर पंचकूला में तेज बारिश आई तो दिल्ली में जो ज्यादा बारिश होने से हालात पैदा हुए थे ऐसे ही यहां हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इंद्र देवता अधिकारियों को अवसर प्रदान कर रहा है कि अपना काम युद्ध स्तर पर जल्दी से जल्दी कर लो।

About संदीप सैनी

Check Also

कार्यकर्ताओं को चक्कर कटवाने वाले अफसर के चक्कर मैं कटवा दूंगा : मुख्यमंत्री नायब सैनी

    – मुख्यमंत्री ने ली कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक –  विधानसभा चुनाव को लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *