Breaking News

जानिए मतदान के दिन कैसा रहेगा हिमाचल प्रदेश का मौसम ? खिलेगी धुप या बरसेंगे बादल !

मतदान के दिन खिलेगी करारी धूप:आज कल में है बारिश-बर्फबारी की संभावना !

हिमाचल में आज और कल कुछेक स्थानों पर बारिश होने का पूर्वानुमान है। अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है। राहत की बात यह है कि वोटिंग वाले दिन यानी 12 नवंबर को प्रदेशभर में मौसम साफ बना रहेगा।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि आज हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश हो सकती है, जबकि मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले कुछेक इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।इसी तरह 7 नवंबर यानी कल प्रदेश के मध्यम ऊंचे व अधिक ऊंचाई वाले अधिकतर भागों में बारिश हो सकती है। आज से अगले 40 घंटे तक चंबा, लाहौल स्पीति, किन्नौर और कांगड़ा के अत्यधिक ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।प्रदेश में लंबे ड्राइ स्पेल के बाद इन दिनों तापमान सामान्य से ज्यादा चल रहा है। इससे नवंबर माह में जैसी ठंड होती है, अब तक उसका एहसास नहीं हो पा रहा है। प्रदेश के एक-आध स्टेशन को छोड़कर अधिकतर स्थानों पर तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा चल रहा है।नवंबर के दूसरे सप्ताह में शिमला का न्यूनतम तापमान औसत 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहता है, लेकिन इस बार यह 3 से 4 डिग्री अधिक चल रहा है। शनिवार को शिमला का अधिकतर तापमान 21.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक है।इसी तरह दूसरे शहरों में भी न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है। प्रदेश में नवंबर माह में इस तरह का ट्रेंड कम ही देखने को मिलता है।

About Bhanu Sharma

Check Also

Government is Taking a Historic Decision

Government is Taking a Historic Decision: गरीबों को मजबूत करने में लगी सरकार, गरीबों को दिए प्लॉट के कागज और कब्जा दोनों – मुख्यमंत्री नायब सिंह

Government is Taking a Historic Decision: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि डबल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *