हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में ट्रैफिक जाम से लोग बेहाल हैं। दो मिनट के सफर में एक घंटे का समय लग रहा है।
राजधानी शिमला में हर रोज लगने वाले ट्रैफिक जाम से लोग बेहाल हैं। हालत यह है कि दो मिनट के सफर में एक घंटे का समय लग रहा है। सैलानियों की आवाजाही बढ़ने और पार्किंग की कमी के कारण सड़कों के दोनों ओर खड़े होने वाले वाहनों से शहर की यातायात व्यवस्था पटरी से उतर गई है। सोमवार शाम 5:30 बजे संजौली चौक से छोटा शिमला की ओर जाने वाले लोग बस से 6:27 बजे पर नवबहार चौक पर पहुंचे। आमतौर पर इस सफर में दो मिनट का समय ही लगता है। सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी थीं। इस दौरान लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिरकार मार्ग पर जाम क्यों लगा। पुलिस से बात करने पर पता चला कि छोटा शिमला में बोलेरो कैंपर खराब हो गई थी। इस वजह से भी यहां पर कुछ समय के लिए वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। हालांकि शहर के अन्य मार्गों पर भी दिनभर लोग ट्रैफिक जाम से जूझते रहे।
सुबह के समय टुटीकंडी क्रॉसिंग से शिमला की ओर वाहनों की कतारें लगी रहीं। इस वजह से सरकारी और निजी कार्यालयों के लिए जाने वाले कर्मचारियों और अन्य लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोग जाम से तंग आकर पैदल ही गंतव्य के लिए रवाना हुए। पुलिस विभाग ने ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है, लेकिन इसके बावजूद वाहनों की अधिक संख्या के कारण उसके लिए यातायात व्यवस्था को सुचारू रखना मुश्किल हो गया है।
शिमला शहर में पर्यटन सीजन के दौरान एक सप्ताह में ही लाखों सैलानी पहुंचे हैं। इस वजह से शहर में वाहनों का दबाव कई गुणा तक बढ़ गया है। पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक एक सप्ताह में ही सवा दो लाख से अधिक वाहनों का शिमला में आना-जाना हुआ है। पार्किंग की बात करें तो पांच से छह हजार वाहन खड़े होने की सुविधा ही है। पार्किंग की कमी से लोग वाहन सर्कुलर रोड के दोनों ओर पार्क कर देते हैं जिससे जाम लग रहा है।
चमियाना अस्पताल मार्ग खस्ताहाल जाम में फंसे रहे हैं मरीज-तीमारदार
शिमला शहर के साथ ही भट्ठाकुफर-चमियाना मार्ग पर भी सोमवार को लोगों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ा। इस वजह से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल जाने वाले मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी। लोगों के मुताबिक मार्ग का एक हिस्सा अभी भी कच्चा है। इस वजह से यहां वाहन फंस रहे हैं। इस वजह से यहां यहां आने लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। परिवार के सदस्य को उपचार के लिए चमियाना अस्पताल ले जाने वाले प्रेम ठाकुर ने बताया कि सोमवार को भी मार्ग की खस्ताहालत के कारण लोगों को भारी परेशानी से जूझना पड़ा। बताया कि सड़क के कच्चे हिस्से में एक गाड़ी फंस जाए तो फिर उसे लोगों को धक्के मारकर निकालना पड़ता है। आने वाले दिनों में बरसात आने वाली है। इसको देखते हुए मार्ग की हालत को जल्द से जल्द सुधारा जाना चाहिए।